Maharashtra: गर्भ धारण करने के लिए इंसानी हड्डियों का चूर्ण खाने को किया मजबूर, पति सहित 7 पर मामला दर्ज

Maharashtra: गर्भ धारण करने के लिए इंसानी हड्डियों का चूर्ण खाने को किया मजबूर, पति सहित 7 पर मामला दर्ज
Maharashtra Police

महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके ससुराल वालों और पति के जरिये मरे हुए मानव की हड्डियों से बने पाउडर को खाने के लिए मजबूर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय तांत्रिक बाबा ने गर्भ धारण करने के लिए ये पाउडर खाने को कहा था. पुणे (Pune) शहर पुलिस के तहत महिला की शिकायत के बाद सिंहगढ़ (Sinhgad) पुलिस स्टेशन ने बुधवार को ससुराल वालों, पति और एक तांत्रिक बाबा सहित 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

पुणे शहर पुलिस के पुलिस उपायुक्त सुहैल शर्मा (Suhail Sharma) के मुताबिक, पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 323, 498 ए, 504, 506 के साथ-साथ अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि,  पीड़िता ने अलग-अलग मामलों में पुलिस में तहरीर दी है. पहले मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया कि, उसके ससुराल वालों ने शादी के समय कुछ दहेज की मांग की थी, जिसमें कुछ नकद, सोने और चांदी के जेवरात भी शामिल थे. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने शिकायती आवेदन के मुताबिक अंधविश्वास विरोधी और काला जादू की धारा 3 लगाई है.

आपको बता दें कि, पुलिस के अनुसार कई अमावस्या के दौरान पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे घर में कुछ अंधविश्वासी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और कुछ अन्य रीति-रिवाजों में पीड़िता को जबरदस्ती एक अज्ञात श्मशान में ले जाया गया और कुछ हड्डियां खाने को कहा गया.